Hindi News

indianarrative

IPL 2022: BCCI ने नई IPL फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर की बढ़ाई डेडलाइन, जानें क्या हैं आखिरी तारीख

courtesy google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो प्रस्तावित नई आईपीएल टीमों में से एक के स्वामित्व और संचालन के अधिकार के लिए निविदा दस्तावेज खरीदने की समय सीमा बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दी है। पहले ये सीमा 5 अक्तूबर तक निर्धारित की गई थी। आईपीएल की संचालन समिति ने 31 अगस्त को 10 लाख रुपये की निविदा फीस के भुगतान पर निविदा के लिए निमंत्रण दस्तावेज जारी किया था। ये धनराशि वापस नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी सरकार देने जा रही केंद्रीय कर्मचारियों को Diwali तोहफा,  महंगाई भत्ते में फिर होगा 3% का इजाफा!

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने एक बयान में कहा- 'आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने 31 अगस्त 2021 को नॉन रिफंडेबल टेंडर फीस के भुगतान पर उपलब्ध इनविटेशन टू टेंडर (आईटीटी) दस्तावेज जारी किया था। नई टीमों टीमों को खरीदने की इच्छुक पार्टियों के अनुरोध के अनुसार बीसीसीआई ने अब फैसला किया है कि आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख 10 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाएं।'  

ये भी पढ़ें- Weather Alert: दिल्ली में आज तेज आंधी के साथ होती झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आईपीएल के नए सत्र यानी 2022 में दो नई टीमों के जोड़े जाने की योजना है। ऐसे इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों की संख्या में खासा इजाफा होगा और टूर्नामेंट दो महीने से ज्यादा चलेगा। आईपीएल के नए सत्र में अहमदाबाद, लखनऊ या पुणे की टीमें शामिल हो सकती हैं। इन दो टीमों के जुड़ने के बाद आईपीएल में टीमें की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। बीते कई सालों से आईपीएल में लगातार आठ टीमें शिरकत कर रही हैं। इन में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपटिल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं।