Hindi News

indianarrative

PM Modi के अमेरिका पहुंचते ही Share Market में बंपर उछाल- मालामाल हुए निवेशक

Share Market में बंपर उछाल

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 958.03 अंकों (1.63 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 276.30 अंकों (1.57 फीसदी) की तेजी के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार का यह नया रिकॉर्ड है।

सेंसेक्स के 30 से 26 शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए। आज सबसे ज्यादा बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, एलएंडटी, HDFC, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में तेजी देखनो को मिली। शेयर बाजार में तेजी आने के बाद BSE लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 261.76 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बुधवार को यह मार्केट कैप 258.56 लाख करोड़ था, इस तरह आज निवेशक 3.20 लाख करोड़ से मालामाल हुए।

शेयर बाजार में आज भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है, बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 374.12 अंक बढ़त के साथ 55,301.45 लेवल पर कारोबार कर रहा है।आज के कारोबार में बीएसई के 30 शेयर्स में से 28 स्टॉक्स में खरीदारी है।

निफ्टी बैंक में 2.24 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.28 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 8.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा मेटल, आईटी इंडेक्स में भी तेजी रही। रियल्टी इंडेक्स में ओबेरॉय रियल्टी में 13 फीसदी और गोदरेज प्रॉपर्टी में करीब 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, DLF में 9.20 फीसदी की तेजी रही।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए, इनमें आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं।