भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। कुछ ऐसी ही चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही है। सुगबुगाहट हैं कि सहवावीरेंद्र ग बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम करने वाले हैं। इसको लेकर खुद सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक लाइव शो के दौरान सहवाग ने कहा कि राजकुमार हिरानी शानदार फिल्म बना रहे हैं। वो मुझे कहानी सुना रहे थे, कहानी के लिए मैंने अपना खाना बीच में ही छोड़ दिया था। मुझे अभी कहानी का आधा हिस्सा सुनना बाकी है।
हालांकि ये सब वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कहा। इस बीच सहवाग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी सलाह दी और कहा कि आप बिना डरे बल्लेबाजी करे। आपको टीम के स्कोर के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बल्लेबाजी क्रम में उनके बाद नौ और बल्लेबाज हैं। आप खुलकर बल्लेबाजी करे, चाहे कैसी भी स्थिति हों… आप रनों की परवाह बिल्कुल न करें। अगर ढीली गेंद मिलती है, तो उसपर बड़ा हिट करें। सहवाग ने कहा कि शुभमन गिल में कई खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा क्षमता हैं।
यह भी पढ़ें- अक्ल बड़ी कि भैंस! वीडियो देखें और खुद करें फैसला
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूर्व वीरेंद्र सहवाग नेअश्विन की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए थे। सहवाग ने कहा- 'रविचंद्रन अश्विन का माइंडसेट है कि अगर वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, तो उनकी गेंद पर चौके-छक्के पड़ेंगे। इस डर से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी एक्सपेरिमेंट्स किए। जब महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे रहते थे, तो उन्होंने अश्विन को कभी एक्सपेरिमेंट नहीं करने दिया। कई बार आपको गेंदबाज को यह भरोसा दिलाना होता है कि बल्लेबाज आपकी गेंद पर छक्का और चौका लगा सकता है, लेकिन आपको विकेट चटकाने का मौका भी दे सकता है।'