अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन आपके लिए खास मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग पोस्ट के लिए 100 पदों पर भर्तियां निकाली है। इस पोस्ट के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत सरकार के ऑफिशियल अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर जाकर अप्लाई कर सकता हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें।
पदों का विवरण
कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग पोस्ट के लिए 100 पदों पर भर्ती
शैक्षिक योग्यता
आईआरसीटीसी के कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या कोई समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
सैलरी
सेलेक्टेड उम्मीदवार को 7 से 9 हजार रुपये महीने का वेतन मिलेगा।
इसके अलावा NAPS बेनिफिट भी मिलेगा।
उम्मीदवार को मिलेगी जॉब ट्रेनिंग
सेलेक्टेड उम्मीदवार को पहले 500 घंटों की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें 12 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग होगी।
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद कैंडीडेट्स को अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जेंडर, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर अपलोड करना होगा।