Hindi News

indianarrative

PM Modi से कमला हैरिस का वादा, पाकिस्तान को माना आंतकियों को ठिकाना, आतंकवाद के खिलाफ बनाएंगे मास्टरप्लान

courtesy google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी में अमेरिका की ओर आई मदद के लिए धन्यवाद कहा और उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया और माना कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। इन आतंकियों को इस्लामाबाद से संरक्षण प्राप्त होती है। इनके खिलाफ आतंकी संगठन पर एक्शन लिया जाना चाहिए, जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े।

यह भी पढ़ें- सूर्य ग्रह का कन्या राशि में गोचर इन 4 राशियों के लिए घातक, 17 अक्टूबर तक परेशानियों का लगा रहेगा अंबार, हो सकती हैं अनहोनी भी

पीएम मोदी और कमला हैरिस की मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने बताया कि कमला हैरिस ने खुद माना कि तालिबान की मदद करने में पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने पाकिस्तान को साफ लहजे में चेतावनी भी दी कि वह भारत और अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा न बने और अपने यहां पनप रहे आतंकवाद खत्म करे। इस दौरान उन्होंने भारत में सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों पर भी सहमति प्रकट की और माना कि पाकिस्तान इसमें आतंकियों की मदद कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद ये काम करना होता हैं अशुभ, होती हैं धनहानि, रूठ जाती हैं धन की देवी लक्ष्मी माता

पीएम मोदी ने कहा कि भारत एवं अमेरिका विश्व के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने लोकतंत्र हैं। हमारे मूल्य समान हैं और हमारा सहयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 'अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में आपका चुनाव एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक घटना रही है। आप विश्व भर में बहुत से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन एवं आपके नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंध नयी ऊंचाई छुएंगे।'