प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी में अमेरिका की ओर आई मदद के लिए धन्यवाद कहा और उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया और माना कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। इन आतंकियों को इस्लामाबाद से संरक्षण प्राप्त होती है। इनके खिलाफ आतंकी संगठन पर एक्शन लिया जाना चाहिए, जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े।
PM Modi, Kamala Harris exchange views on global, regional developments: MEA
Read @ANI story | https://t.co/VQfrg0Fsc5#PMModiUSVisit #PMModiInUS pic.twitter.com/eOn6uY5X9g
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2021
पीएम मोदी और कमला हैरिस की मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने बताया कि कमला हैरिस ने खुद माना कि तालिबान की मदद करने में पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने पाकिस्तान को साफ लहजे में चेतावनी भी दी कि वह भारत और अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा न बने और अपने यहां पनप रहे आतंकवाद खत्म करे। इस दौरान उन्होंने भारत में सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों पर भी सहमति प्रकट की और माना कि पाकिस्तान इसमें आतंकियों की मदद कर रहा है।
Tete-a-tete between PM Modi, Kamala Harris before delegation-level talks: MEA
Read @ANI Story | https://t.co/X6K5hNkW7Y#PMModiUSVisit #PMModi #KamalaHarris pic.twitter.com/nnMXlDRCxk
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि भारत एवं अमेरिका विश्व के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने लोकतंत्र हैं। हमारे मूल्य समान हैं और हमारा सहयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 'अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में आपका चुनाव एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक घटना रही है। आप विश्व भर में बहुत से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन एवं आपके नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंध नयी ऊंचाई छुएंगे।'