Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद ये काम करना होता हैं अशुभ, होती हैं धनहानि, रूठ जाती हैं धन की देवी लक्ष्मी माता

courtesy google

कहते हैं हर काम को करने का एक सही समय होता हैं। लेकिन जाने-अनजाने में हम कोई ऐसे काम कर जाते हैं, जिसका असर हमारी जिंदगी में बुरा पड़ता हैं। वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम हैं जिन्हें वक्त पर ही किया जाए तो उसका प्रभाव अच्छा पड़ता हैं। वास्तु में कई ऐसी बातें हैं, जिन्हें सूर्यास्त के बाद करने की मनाही है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में झाडू लगाने के लिए दिन के वक्त को ही शुभ माना जाता है, जबकि रात के समय में अशुभ माना गया है।

यह भी पढ़ें- बुध और शुक्र ने मिलकर बनाया लक्ष्मी नारायण योग, तुला राशि समेत इन राशियों को पहुचाएंगे फायदा, धन-दौलत से भर देंगे घर

शाम के समय झाड़ू लगाना होता हैं अशुभ- रात के चार पहर में झाडू लगाने से घर में निगेटिविटी अपने पैर पसारती है और धन की देवी लक्ष्मी रूष्ठ हो जाती हैं, जिससे घर में धन के आवागमन पर प्रभाव पड़ता है, साथ ही अलक्ष्मी घर में प्रवेश कर जाती है।

यह भी पढ़ें- Horoscope Today: वृष राशि वालों को मिलेगी आज कोई Good News, कर्क राशि वालों का होगा जॉब में प्रमोशन, जानें आज का राशिफल

शाम के वक्त झाड़ू लगाना हैं जरूरी तो इन बातों को रखें ध्यान

अगर आप बहुत दिनों के बाद घर में शाम के समय आ रहे हैं या आपके घर में कोई कार्यक्रम है, ऐसे में आप घर में झाडू मारना आवश्यक हो गया है तो ध्यान रखें। सूर्यास्त के बाद आप जब भी झाडू लगाए तो उस कूड़े या मिट्टी को घर के बाहर न फेंके, कहीं एक जगह पर कूड़ेदान में ही रख दें और सुबह होने पर बाहर फेंक दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने के लिए दक्षिण पश्चिम कोण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है। इस दिशा में झाड़ू रखने से नेगेटिव एनर्जी नहीं फैलती। वहीं ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में झाड़ू कभी भी नहीं रखनी चाहिए।