पेट्रोल-डीज़ल के दाम से आम जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है। तेलों के दाम फिर से इजाफा हो सकता है। दरअसल दुनिया भर का सप्लाई सिस्टम खराब हो गया है। जितनी डिमांड है उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है। खबर के मुताबिक, बीते तीन हफ्ते से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। इसीलिए एक्सपर्ट्स मान रहे है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम अगले एक से दो हफ्ते में तेजी से बढ़ सकते है। भारक के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 110 के पार कर चुका है।
दिल्ली में तेल की कीमतों पर गौर करें तो यहां पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर वहीं, डीजल 88.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर वहीं, डीजल 96.41 पैसे प्रति लीटर है। हालांकि, अभी भी पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा है।
आमतौर पर सर्दियों में इस्तेमाल की वैसलीन भी कच्चे तेल से बनती है। ऑयल फैट को काफी परिष्कृत करने पर गंधहीन और स्वादहीन जेली मिलती है, जिसे कॉस्मेटिक्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गैस और तरल ईंधन निकालने के बाद कच्चे तेल से इंजिन ऑयल या मोटर ऑयल मिलता है। बेहद चिकनाहट वाला यह तरल मोटर के पार्ट्स के बीच घर्षण कम करता है और पुर्जों को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है।