महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी हैं। दरअसल, लंबे समय के बाद सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। देश में कई जगहों पर सिनेमाघरों को खोला जा चुका हैं, लेकिन महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति नहीं थी। लेकिन अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान कर दिया हैं कि 22 अक्टूबर 2021 से पूरे राज्य में सिनेमाघरों को खोला जाएगा। जैसे ही ये खबर सितारों को पता चली तो सभी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिे सरकार को शुक्रिया कहना शुरु कर दिया। इस कड़ी में अक्षय कुमार ने भी सरकार को धन्यवाद कहा।
So many families would be thanking Sh Uddhav Thackeray today! Grateful for allowing the reopening of cinema halls in Maharashtra from Oct 22. Ab kisi ke roke na rukegi – AA RAHI HAI POLICE #Sooryavanshi #Diwali2021 #RohitShetty @ajaydevgn @RanveerOfficial #KatrinaKaif pic.twitter.com/xJqUuh2pMT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2021
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' के सेट का एक फोटो शेयर करते हुए रिलिजिंग डेट का ऐलान किया और लिखा- 'बहुत सारे परिवार आज उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे! महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाहॉल फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस।' इस फोटो को शेयर करने के बाद अक्षय कुमार काफी ट्रोल हो रहे हैं। फोटो में रणवीर सिंह मेज पर बैटे नजर आ रहे हैं जबकि अक्षय और अजय देवगन खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब 😊 https://t.co/iIvElW9pxC
— RK Vij (@ipsvijrk) September 25, 2021
इस तस्वीर को देखने के बाद डीजीपी आरके विज ने लिखा- 'इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब।' डीजीपी के इस कमेंट का अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा- 'जनाब ये तो बिहाइंड द सीन फोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस। हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा नमन। उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी।' राजेंद्र कुमार विज ने कहा- 'आपकी प्रतिक्रिया और सम्मान के लिए धन्यवाद जो आपने पुलिस बल के लिए दिखाया। मेरा कमेंट भी मजाकिया लहजे में था। आपकी फिल्म जरूर देखेंगे।'