पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही भारत के खिलाफ हों लेकिन उनकी मीडिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीवानी है, और समय-समय पर पाकिस्तानी मीडिया को भारत की तरफदारी करते हुए देखा गया है। अब एक बार फिर से पाकिस्तानी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। दरअसल, ब्रिटेन से आने वाले नागरिकों के लिए एक दिन पहले भारत सरकार ने कड़े नियमों की घोषणा की थी जिसे लेकर पाकिस्तान खुश है।
मोदी सरकार ने यूके से आने वाले ब्रिटिश यात्रियों के लिए 72घंटे के अंदर RT-PCR टेस्ट दिखाने और भारत आने पर 10दिन क्वारंटाइन जरूरी कर दिया था। इस फैसले की पाकिस्तान में तारीफ हो रही है। पाकिस्तानी मीडिया ने भारत सरकार के ऐसे रवैये की तारीफ करते हुए कहा है कि उसने ब्रिटेन की हुकूमत को सही मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पाकिस्तान मीडिया ने कहा कि, भारत में सबसे अच्छी वैक्सीन तैयार हुई है, उनके पास अच्छे साइंटिस्ट्स हैं। इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार शाहिद मसूद कहते हैं कि ब्रिटेन ने कोवीशील्ड को अपनी लिस्ट में जगह नहीं दी है। इससे भारतीयों को विदेश जाने में दिक्कतें आती रही हैं। लेकिन पूरी दुनिया वैक्सीन का एक ही फॉर्मूला है, भले ही नाम अलग हैं, इसके बाद ब्रिटेन को भारत की सरकार ने जबरदस्त जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें- शुरू हो गई Afghanistan में जंग
बता दें कि, ब्रिटेन सरकार भारतीय नागरिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के बाद भी ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहने का नियम बनाया था, क्योंकि ब्रिटेन ने वैक्सीन लीस्ट में कोविशील्ड को बाहर रखा था। ब्रिटेन के इस हरकत के बाद भारत सरकार ने भी ऐसा शख्त कदम उठाया है।