Hindi News

indianarrative

ताइवान की मिसाइलों को देखते ही उलटे पैर वापस भागे चीन के परमाणु बॉम्बर्स और 3 दर्जन से ज्यादा फाइटर जेट

ताइवान में परमाणु बॉम्बर के साथ 38 लड़ाकू विमान लेकर घुसा चीन

चीन अपने हरकतों से बाज आने वाला नहीं है, चीन की सीमा से लगते अन्य देश भी परेशान हैं इनमें से एक है ताइवान। जिसे लेकर चीन दावा करता रहा है कि यह उसका क्षेत्र है। चीन लगातार ताइवान में घुसपैठ करता रहा है और अब एक बार फिर से चीन ने ताइवान में घुसपैठ की है जो अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ है, लेकिन जैसे ही ताइवान ने मिसाइलों से मार गिराने की चेतावनी दी वैसे ही चीन के फाइटर जेट और परमाणु बॉम्बर्स उलटे पैर भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें- Taiwan पर हमले की फिराक में है ड्रैगन! China ने फिर भेजे 25 लड़ाकू विमान

चीन ने ताइवन के डिफेंस जोन में सुबह के समय पहले 25 सैन्य लड़ाकू विमान भेजे। फिर शाम के वक्त 13 अन्य विमानों ने घुसपैठ की इनमें परमाणु बम गिराने वाले विमान भी शामलि हैं और ये सारे विमान एक ही क्षेत्र में घुसे। ये बयान ताइवान के रक्षा मंत्राल की ओर से कहा गया है। इसके जवाब में ताइवान ने क्षेत्र की तरफ अपने विमान भेजे और मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिया।

ताइवान एक साल से अधिक समय से इस बात की शिकायत कर रहा है कि चीनी वायु सेना उसके इलाके में घुसपैठ कर रही है। प्रधानमंत्री सु सेंग-चांग ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, चीन बेवजग सैन्य आक्रामकता दिखा रहा है, जिससे क्षेत्रीय शांति भंग हो रही है। वहीं, एक दिन पहल भी चीन ने ताइवन के क्षेत्र में 25 लड़ाकू विमान भेजे थे।

यह भी पढ़ें- अंधेरे में डूबा शी जिनपिंग का चीन, एपल-टेस्ला ने रोका काम

चीन का कहना है कि, वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए ऐसा कर रहा है, इसके साथ ही उसने अमेरिका और ताइवान की मिलीभगत का जवाब देने की भी बात कही है। इसके साथ ही चीन ने अपने 25 विमानों को भेजने के बाद उसी क्षेत्र में शाम के समय 13 अन्य विमान भेजे। इन्होंने ताइवान और फिलीपींस के जलक्षेत्र के ऊपर उड़ान भरी। इनमें एक परडुब्बी रोधी विमान भी था।