Hindi News

indianarrative

SBI में अकाउंट है तो फटाफट उठाए लाभ- बैंक दे रही 4 लाख रुपए, देखिए आपको कैसे मिलेगा

SBI में अकाउंट है तो फटाफट उठाए लाभ- बैंक दे रही 4 लाख रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वक्त कई तरह की स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसके तहत देस के गरीब तबके के लोगों को सहायात मिलती है। किसानों से लेकर देश के गरीब नागरिकों के हित में कई सारी केंद्र सरकार योजनाएं चला रही है। इसके साथ ही बैंक द्वारा भी लोगों के लिए कई सारी स्कीमें हैं जिसके तहत उनको लाभ दिया जा रहा है। इस वक्त देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोगों को 4 लाख रुपए का फायदा दे रही है जिसके लिए सिर्फ 342 रुपए लगते हैं।

Also Read: इस Small Business में है लाखों की कमाई

दरअसल, मोदी सरकार समाज के हर तबके तक बीमा की पहुंच बनाने के लिए बहुत ही कम पैसों में इंश्योरेंस की सुविधा मुहैया करा रही है। पहली स्कीम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और दूसरी है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) जिसके जरिए 4 लाख रुपये तक का बीमा लिया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ 342 रुपए देने होंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों स्कीम्स को लेकर ट्वीट कर कहा है कि, अपनी जरूरत के मुताबिक बीमा कराएं और चिंता मुक्त जीवन जिएं, एसबीआई ने कहा, ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से बचत बैंक खाते के खाताधारकों से प्रीमियम की कटौती की जाएगी। व्यक्ति केवल एक बचत बैंक खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र होगा।

बता दें कि, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है। इसके साथ ही आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपए का सहायता मिलता है। इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपए है।

Also Read: ऐसा Business जिसका है हर घर में डिमांड

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक को किसी भी वजह से मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं। इस स्कीम के तहत 18 से 50 साल तक कोई भी व्यक्ति बीमा करा सकता है। इसके लिए हर साल 330 रुपए प्रीमियम देना होता है।