Hindi News

indianarrative

इस Small Business में है लाखों की कमाई- शुरू करते ही हो जाएंगे मालामाल

इस Small Business में है लाखों की कमाई

इन दिनों कारोबार के क्षेत्र में लोग तेजी से भाग रहे हैं। कई सारे ऐसे बिजनेस ऊभर कर सामने आए हैं जिसके जरिए लोग कम कीमत निवेश कर अच्छा खासा कमाई कर रहे हैं। इस वक्त एक ऐसा छोटा बिजनेस है जिसमें कम निवेश कर आप जमकर कमाई कर सकते हैं और यह बिजनेस है राख से बनी ईंट का।

यह भी पढ़ें- नौकरी के साथ लाखों में कमाना है तो Free में शुरू करें ये Business

इस वक्त लगभग हर घर और बिल्डिंग्स में लाल ईटों की जगह थर्मल पावर प्लांट की कोयले की राख से बनी ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका चलन अब छोटे शहरों और गावों में भी शुरू हो गया है। अगर आपके पास खाली प्लॉट है तो आप इस बिजनेस के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही इसके लिए आप सरकार की मुद्रा योजना के तहत लाभ भी उठा सकते हैं।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की एक रिपोर्ट में राख से ईंट बनाने के बिजनेस का पूरा खाका तैयार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 20 लाख रुपये तक का खर्चा आता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत इस बिजनेस के लिए लोन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- SIP में इस तरह निवेश कर तैयार करें 10.19 करोड़ का फंड

इसके इक्विपमेंट पर 8.55 लाख का खर्च और वर्कशेड बनाने पर 6 लाख रुपए का खार्च, वर्किंग कैपिटल के रूप में 5.75 लाख का खर्च आता है। Fly Ash Bricks के प्लांट से हर साल 5 लाख ईंटें बनाई जा सकती हैं। जिसमें 34.75 लाख रुपये की लागत आएगी। रिपोर्ट में मुनाफे की बात करें तो इसमें, 5 लाख ईंटें 40 लाख रुपए में बेजी जा सकती हैं। यानी सारे खर्च घटाने के बाद 4.90 लाख रुपए का मुनाफा होगा।