Hindi News

indianarrative

SIP में इस तरह निवेश कर तैयार करें 10.19 करोड़ का फंड

SIP में इस तरह निवेश कर तैयार करें 10.19 करोड़ का फंड

आज के समय में महंगाई जिस तेजी से बढ़ रही है आने वाले समय में यह और तेजी से बढ़ेगी ऐसे में हमे एक मोटी रकम की जरूरत पड़ने वाली है। आज के समय में लोग कई तरह से पैसे निवेश कर आगे का प्लान करके चलते हैं। ऐसे में कई ऐसी स्कीमें हैं जहां पर आप निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार का तोहफा

करोड़पति बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह कोई बहुत मुश्किल नहीं है, इसके लिए अगर सही से प्लान कर निवेश किया जाए तो आने वाले समय में आप आराम से करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए SIP एक बेहतर विकल्प हो सकता है। SIP सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट या फिर म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP)। म्यूचुअल फंड के जरिए निवेशक हर महीने एक छोटी रकम जमा करके लंबी अवधि के लिए बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं।

कैसे तैयार होगा करोड़ों का फंड

करोड़ों का फंड तैयार करना कोई बहुत बड़ा मुश्किल काम नहीं है इसके लिए आप जितना जल्दी हो सके निवेश करना शुरू कर दें और 25 साल की उम्र में निवेश करना काफी सही होता है। 25 साल के लिए मासिक एसआईपी पर 12 प्रतिशत रिटर्न मानते हुए, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर का जो सुझाव है वो यह कि, 15 हजार रुपए हर महीने SIP में निवेश करें। म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, 50 वर्ष की आयु में परिपक्वता राशि 10.19 करोड़ मिलेगी, यदि निवेशक उपर्युक्त म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश रणनीति का पालन करता है।

यह भी पढ़ें- ऐसा Business जिसका है हर घर में डिमांड- सिर्फ 1 लाख में शुरू करें और लाखों कमाए

बताते चलें कि, एसआईपी के अलावा भी कई सारी ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके जरिए निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की कई सारी ऐसी स्कीमें में जहां पर औरों के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर मिलता है। इसके साथ ही बैंकों द्वारा भी कई सारी स्कीमों में निवेश कर एक समय के बाद मोटी रकम प्राप्त की जा सकती है।