मेट्रो में काम करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका हैं। दरअसल, कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कर्मचारियों की भर्ती कर रहा है। इसके तहत फ्लीट मैनेजर, टर्मिनल कंट्रोलर, बोट मास्टर, बोस्ट असिस्टेंट और बोट ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड का वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट एक इंटीग्रेटेड वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। इसका मकसद मुख्य भूमि से कोच्चि लैगून के आसपास मौजूद आइलैंड्स को जोड़ना है। प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद 78 बोट्स और 28 टर्मिनल के साथ यह वेनिस के बाद दूसरा सबसे बड़ा वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा।
पदों का विवरण
टर्मिनल कंट्रोलर- 08 पद
बोट मास्टर- 08 पद
बोट असिस्टेंट- 08 पद
बोट ऑपरेटर- 08 पद
फ्लीट मैनेजर- 01 पद
आयु सीमा
अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
टर्मिनल कंट्रोलर- मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर/आईटी में डिप्लोमा, साथ में पांच साल का अनुभव।
बोट मास्टर- ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा साथ में कम से कम सेकेंड डिवीजन मास्टर्स सर्टिफिकेट, साथ ही पांच साल का अनुभव।
बोट असिस्टेंट- 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का अनुभव।
बोट ऑपरेटर- 12वीं पास होने के साथ सेकेंड क्लास इंजन ड्राइवर।
फ्लीट मैनेजर- एमईओ क्लास-1 या मास्टर सर्टिफिकेट और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
सैलरी
टर्मिनल कंट्रोलर- 32000/- रुपये
बोट मास्टर- 32000/- रुपये
बोट असिस्टेंट- 32000/- रुपये
बोट ऑपरेटर- 30000/- रुपये
फ्लीट मैनेजर- 70000/-