भारत में त्योहारी सीजन पर वहान मार्केट में जबरदस्त सेल देखने को मिलती है, क्योंकि इस समय कंपनियां अपनी नई वाहनों को लॉन्च करती हैं और साथ ही बंपर छूट भी देती हैं। ऐसे में इस त्योहारी सीजन टाटा ने भी अपनी यह एसयूवी लॉन्च कर धूम मचा दी है। टाटा ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी पंच की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को लेकर ग्राहक काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस कार के ग्राहकों के लिए एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये छोटी एसयूवी धमाल मचा रही है।
यह भी पढ़ें- सारी विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ महिंद्रा ने जमाया कब्जा
बताते चलें कि, टाटा ने अपनी पंच की कीमत की घोषणा नहीं की है। इसका खुलासा 20 अक्टूबर को करेगी। वहीं, अगर आप इसे बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 21,000 रुपए में बुकिंग अमाउंट देना पड़ेगा। इस कार का जो वीडियो सामने आया है उसनें इसके पावस को देखा जा सकता है, यहां तक की खड़े पहाड़ों पर भी यह कार आसानी से चढ़ जाती है। दरअसल, एक ऑटो रिव्वूय करने वाली मोटोरिव्यूज ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में कार को पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चलाया जा रहा है, इसके साथ ही उबड़-खाबड़ वाले रास्तों पर भी इसे चलाया गया। साथ ही छोटे खढ्ढों में भी ये आसानी से निकल जाती है। वीडियो में पंच को पश्चिम बंगाल के Sanakhpu टॉप तक पहुंचना है।
अब इस कार के खासियत के बारे में बात करें तो इसे ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया लहै जो एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर के लिए है। इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है जो 86ps की अधिकतम पावर और 113nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड AMT के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें दो ड्राइव मोड मिलेगा जिसमें सिटी के लिए इको मोड है और प्रो मोड। वहीं, इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार दिए गए हैं।