Hindi News

indianarrative

ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर- वरना भरना पड़ सकता है 500 रुपए का जुर्माना

ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है, अगर आप सफर करने जा रहे हैं तो इन बातों को ध्यान रखें वरना रेलवे लगा सकता है आपर 500 रुपए का जुर्माना। कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों को रेल मंत्रालय ने छह महीने के लिए या अगले निर्देश तक के लिए बड़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- UP Lakhimpur Violence: योगी सरकार ने किया ऐलान, मृतकों के परिजनों को इतने लाख का देगी मुआवजा और सरकारी नौकरी भी

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, रेलवे परिसर और ट्रेनों में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। रेलवे ने कहा है कि, यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा शुरू होने से पहले विभिन्न राज्यों द्वारा जारी हेल्थ एडवाइजरी गाइडलाइंस को पढ़ें।

दरअसल, देश में इस वक्त 22 हजार से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे भी नियम अब धीरे-धीरे शख्त करने लगा है। इस वक्त देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,38,94,312 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि, सक्रिय मामले घटकर 2,44,198 रह गए, जो 204 दिनों में सबसे कम है।

यह भी पढ़ें- UP वालों को मिला CM Yogi का तोहफा, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली दो बहनों में एक की फीस होगी माफ

बता दें कि आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, त्योहारों में अपने घर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चूकना नहीं चाहता है ताकि कोरोना के मामले बढ़े और लोगों को परेशानी हो। रेलवे की ओर से 500 रुपए का जुर्माना 17 अप्रैल 2021 से लागू किया गया था जो 6 महीने के लिए था। इस अब 6 मीहने और आगे बढ़ा कर 16 अप्रैल 2022 तक कर दिया गया है।