लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच चल रही बातचीत में दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। खबर है कि, किसानों ने जो मांग की थी वो प्राशसन में मान ली है। यूपी के योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है इसके साथ ही सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP वालों को मिला CM Yogi का तोहफा
लखीमपुर मामले में किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद समझौता हो गया है। सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि, वह मृतकों के परिजनों को 45 लाख रुपए का मुआवजा देगी इसके साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी। वही, घायलों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। एडीजी प्रशांत कुमार ने 8 दिन के अन्दर दोषियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि, दोषियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, जांच जारी है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bihar: देखें, लालू यादव को किसने और क्यों बना लिया बंधक
मीडिया से बात करते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि, मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये दिए जाएंगे, घायल किसानों को दस लाख देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक नई कमेटी का गठन होगा जो इस मामले की जांच करेगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है। हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है।