Hindi News

indianarrative

UP वालों को मिला CM Yogi का तोहफा, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली दो बहनों में एक की फीस होगी माफ

प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली दो बहनों में एक की फीस होगी माफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर एक ऐसा कदम उठाया है कि उनकी हर तरफ सराहना हो रही है। सीएम योगी ने घोषणा किया है कि अब प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली दो बहनों में से एक की फीस माफ होगी। उन्होंने कहा कि, अगर स्कूल एक बहन की फीस मांफ नहीं करता है, तो विभाग को उस बच्ची की फीस की व्यवस्था करनी होगी।

यह भी पढ़ें- लद्दाख पहुंचते ही गरजे आर्मी चीफ नरवणे, बोले-चीन की हर चुनौती के लिए तैयार

सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौर में बहुत से अभिभावक फीस भरने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, फीस माफी के लिए विभाग को पहल करनी चाहिए। इस पहल के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाने का निर्देश भी दिया। साथ ही महिला शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने का समर्थन किया। उन्होंने 30 सितंबर तक सभी छात्र-छात्राओं के खाते में स्कॉलरशिप भेजे जाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सरकार इस कदम को मकसद बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कत न आने देना चाहती है। इसके साथ ही आज गांधी जयंती के मौके पर राजधानी लखनऊ में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य जाति से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन स्कॉलरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bihar: चाचा-भतीजे की लड़ाई, चुनाव आयोग ने कर दी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यूपी सरकार अब तक 3900 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप के लिए दे रही है। पहले की सरकारें स्कॉलरशिप पर 1800 करोड़ का खर्च करती थीं। लेकिन इस सराकर में इसे बढ़ाकर 3900 करोड़ किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 1,51,215 छात्रों को 177.35 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप राशि ट्रांसफर की।