त्योहारी सीजन शुरू होते ही नए-नए वाहन लॉन्च होने लगे। आज टीवीएस मोटर ने भारत की सड़कों पर अपनी नई जूपिटर 125 स्कूटर उतारा है। यह बेस्ट ट्रेडिशनल स्कूटर है और इसमें 110 के जैसा व्हीलबेस दिया गया है लेकिन ये मॉडल कई नए फीचर्स के साथ काफी आकर्षक है।
यह भी पढ़ें- Tata Punch लेने जा रहे हैं तो पहले देख लें यह Video
टीवीएस जुपिटर 125 बेस्ट ट्रेडिशनल स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। इसमें टॉप पर एलईडी हेडलैम्प के साथ फ्रंट एप्रन में इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स दिया गया है। टेललाइट के लिए भी अब चौड़ा और शानदार एलईडी पैटर्न मिलेगा। टॉप डिस्क ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट एप्रन, हेडलैंप, साइड पैनल और एग्जॉस्ट मफलर पर क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ग्रैब रेल में इंटीग्रेटेड एक रिफ्लेक्टर भी है। स्कूटर को ऑल-मेटल बॉडी मिलती है।
कंपनी में इसमें कई बदलाव किया है, फ्यूल टैंक अब फर्शबोर्ड के नीचे रखा गया है। अब इसमें 32 लीटर का एक बड़ा अंडर-सीटर स्टोरेज कैपेसिटी दिया गया है। वहीं, फर्शबोर्ड भी पहले से चौड़ा हो गया। डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-इन-वन इग्निशन, टीवीएस इंटेलिगो ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, वन-टच स्टार्टर, कॉम्बी-ब्रेकिंग के अलावा कई और फीचर्स दिए गए हैं।
इसके इंजन की बात करें तो 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाले इस स्कूटर में 6,000 आरपीएम पर 8.18 बीएचपी और 4,500 आरपीएम पर 10.5 ए नएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। ब्रेक के लिए ट्रिम पर फ्रंट डिस्क और ड्रम सेट-अप दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Nissan ने फिर चलाई लोगों की जेब पर कैंची- बेस्ट सेलिंग SUV कार की फिर बढ़ा दी कीमत
कीमत
अब इसके कीमत की बात करें तो नए टीवीएस जुपिटर 125 की कीमत शीट-मेटल वेरिएंट की 73,400 रुपए रखी गई है। वहीं, ड्रम-अलॉय वेरिएंट की कीमत 76,800 रुपए है जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपए(सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है।