Hindi News

indianarrative

आतंक का नया रुप ‘नारकोटिक्स टेररिज्म’, यूपी एसटीएफ के हाथ लगे तस्कर के खुलासे हैरान करने वाले

आतंक का नया रुप नारकोटिक्स टेररिज्म

आतंकवादी आतंक फैलाने के नए-नए रास्ते तलाश रहे हैं। देश में कई ऐसी हालिया घटना घटी है जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान है। यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ा सफलता लगी है। जिससे नारकोटिक्स टेररिज्म के बारे में पता चला है। नारकोटिक्स टेररिज्म आतंक का नया रुप है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चरस, गांजा समेत अनेकों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है। इससे जो पैसे बनते हैं उसे आतंकवाद फैलाने के लिए फंडिंग किया जाता है। इस तरह के मामले कई देशों में देखने को मिल रहे हैं। ड्रग्स के धंधे से कमाए पैसों का टेरर फंडिंग हो रहा है।

यूपी एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को लखनऊ से गिरफ्तार क‍िया है। गिरफ्तार किए गए सदस्य के पास भारी मात्रा में विदेशी चरस बरामद हुई है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इसके तार भी नारकोटिक्स टेररिज्म से जुड़े हुए हैं। गुरुवार देर शाम लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के स्थित कामता तिराहे के पास से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी चरस सप्लाई करने वाले मोहम्‍मद अय्यूब शेख नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

मोहम्‍मद अय्यूब शेख ने बाताया कि वो नेपाल के रास्ते  मादक पदार्थ भारक लाता था और उसे देश भर में बेचता था। बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाले अय्यूब शेख को लेकर एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से पकड़ा है। टीम के अनुसार दी गई जानकारी में यह भी कहा गया था कि संदिग्ध तस्कर के पास भारी मात्रा में नेपाली चरस मौजूद है, जिसे वह सप्लाई करने जा रहा है। एसटीएफ के हत्थे चढ़े अय्यूब शेख के पास 11.700 किलोग्राम अवैध नेपाली चरस बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 58 लाख बताई जा रही है।