टोक्यों ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक गोल्ड जीता था। वहीं भाला अब नीलाम हो चुका हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की नीलामी का आज आखिरी दिन था। इस बार इन तोहफो में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नीरज चोपड़ा का भाला रहा। नीरज चोपड़ा के ऑटोग्राफ वाले इस जैवलिन के लिए सरकार की तरफ से बेस प्राइस ही एक करोड़ रुपये रखा गया था। इस जैवलिन को खरीदने के लिए लोग आगे आ रहे थे। इस जैवलिन की 5 करोड़ रुपये तक बोली लगाई गई।
Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में बिना परीक्षा के ऑफिसर बनने का मौका, मिलेंगी ये सुविधाएं
प्रधानमंत्री को मिले तोहफों में दूसरी सबसे बड़ी बोली सीए भवानी देवी के तलवार के लिए लगाई गई। भवानी देवी वो पहली भारतीय तलवारबाज हैं, जिन्होंने किसी ओलपिंक मुकाबले में क्वालिफाई किया है। नीलामी के लिए रखी गई इस तलवार का बेस प्राइस 60 लाख रुपये था, इस तलवार को पाने के लिए लोगों ने 1.25 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई। इसके अलावा, तीसरी सबसे बड़ी बोली सुमित अंतिल के जैवलिन की रही। 1 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले इस जैवलिन के लिए लोगों ने 1 करोड़ 25 हजार रुपये की बोली लगाई।
Viral Video: पावरी गर्ल का ये वीडियो क्या देखा आपने? अंदाज देखने के बाद अब सुनें उनकी आवाज, हो जाएंगे फैन
इसके अलावा, इस नीलामी में पुणे मेट्रो लाइन का स्मृति चिन्ह, श्री पद्मनाभ स्वामी का स्मृति चिन्ह, 5 घोड़ों का रथ आदि प्रमुख रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की नीलामी पिछले तीन बार से उनके जन्मदिन के अवसर पर हो रही है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इसे ऑनलाइन कराने का फैसला किया गया। साल 2019 में हुई नीलामी में सरकार को 15 करोड़ 13 लाख रुपये मिले थे। इस बार करीब 2700 तोहफों की नीलामी की गई। नीलामी द्वारा जुटाए गए राशि से 'नमामि गंगे' मिशन में काम किया जाएगा।