भारतीय सेना में अफसर बनना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, इंडियन आर्मी ने रिमाउंट वेटरनरी कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए पुरुष पशु मेडिकल ग्रेजुएट से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑफलाइन फार्म डाउनलोड कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2021 है।
पदों का विवरण
रिमाउंट वेटरनरी कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी)
योग्यता मानदंड
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BV.Sc/BVSc & AH की डिग्री होनी चाहिए।
डिग्री धारक उम्मीदवारों की योग्यता भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1964 की दूसरी अनुसूची में शामिल होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें और फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज दें।
डायरेक्ट्रेट जनरल रिमाउंट वेटरनरी सर्विस (RV-1)
क्यूएमजी ब्रांच, इंटीग्रेटेड हेडक्वॉर्टर्स, रक्षा मंत्रालय (सेना)
वेस्ट ब्लॉक-3, ग्राउंड फ्लोर, विंग नंबर-04
आरके पुरम, नई दिल्ली-11066