अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका सामने आया हैं। दरअसल, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने पंजाब में अपने डिपो और ऑफिस में वॉचमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। जिसके तहत 860 पदों पर भर्ती होनी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एफसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट fci-punjab-watch-ward.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 हैं।
पदों का विवरण
पद- वॉचमैन
संख्या- 860
शैक्षिक योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 8वीं (मिडिल) स्तर की कक्षा पास होनी चाहिए।
उम्र सीमा
उम्मीदवार 1 सितंबर 2021 को 18 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे होगा सलेक्शन
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। इसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और संख्यात्मक योग्यता से संबंधित 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ जाएंगे।
हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होंगे और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
क्वेश्चन पेपर की भाषा अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी होगी।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों पीएसटी और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल तैनाती दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 नवंबर, 2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर, 2021
लिखित परीक्षा : तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख: लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा से 15 दिन पहले