सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका हैं। भारत के नागरिकों को उनकी पहचान यानी आधार कार्ड देने वाली नोडल एजेंसी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कई पदों पर आवेदन मांगें हैं। यूआईडीएआई के लिए इच्छुक उम्मीदवाद अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के एडीजी को आवेदन भेज सकते हैं। अप्लाई करने के लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करें।
#Recruitment #UIDAI is looking for passionate professionals to strengthen its team. Applications are invited on deputation (Foreign Service term) basis for various posts. Please read the instructions carefully before applying.#UIDAI is an equal opportunity employer.@GoI_MeitY pic.twitter.com/Xp1kdMroVs
— Aadhaar (@UIDAI) October 13, 2021
यूआईडीएआई ने एक ट्वीट के पोस्ट में लिखा- 'यूआईडीएआई अपनी टीम को मजबूत करने के लिए उत्साही पेशेवरों की तलाश कर रहा है। कृपया आवेदन करने से पहले भर्ती विवरण ध्यान से पढ़ें।' अप्लाई करने से पहले नीचे दी गई जानकारी जरुर पढ़ें।
इन पदों पर है वैकेंसी
चंडीगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालय में निजी सचिव के 3पद पर वैकेंसी है।
दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक, अनुभाग अधिकारी, सहायक लेखा, निजी सचिव के एक-एक पदों पर भर्ती।
मुंबई के क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक के 1 पद पर वैकेंसी है।
हैदराबाद के क्षेत्रीय कार्यालय में निजी सचिव के दो पर रिक्तियां हैं।
लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय में अनुभाग अधिकारी के दो पद और निजी सचिव के 1पद पर भर्तियां होनी है।
रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में उपनिदेशक के 1 पद और सहायक लेखा अधिकारी के 1पर वैकेंसी है।
यहां निकली वैकेंसी
यूआईडीएआई अपने 6 क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए भर्ती निकाली है। इनमें चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ और रांची शामिल है।