Hindi News

indianarrative

IPL 2021 Final में MS Dhoni ने रचा इतिहास- ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

KKR के खिलाफ मैदान पर उतरते ही MS Dhoni ने रच दिया ये इतिहास

आईपीएल 2021 सीजन का सबसे बड़ा और सबसे आखिरी मुकाबला आ गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज फाइनल मैच हो रहा है। इस बीच मैदान पर उततरे ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। यह मैच धोनी का बतौर कप्तान 300वां टी-20 मैच है और वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- Virat kohli को कुर्सी से किसने बांधा, लोग बोले-अब पक्का इंडिया जितेगा T20 वर्ल्ड कप

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर 300 मैच खेले हैं, जिसमें से 176 मैच जीते हैं और 118 मैचों में हार मिली है। दो मैच टाई हुए हैं, और तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। धोनी की कप्तानी में विनिंग परसेंटेज 59.79 का है। धोनी के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी हैं जो 208 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली हैं. जो 185 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुते हैं।

बता दें कि, दुनिया में महज पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा टी-20 मैचों में कप्तानी की है। धोनी, सैमी और विराट के बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा हैं जिन्होंने क्रमशः 170 और 153 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। 150 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के बाद सबसे अच्छा विनिंग परसेंटेज रोहित शर्मा का है जो 62.74 है।

यह भी पढ़ें- माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी- बोलें इस टीम के नाम रहेगा IPL 2021

आईपीएल में धोनी ने अबतक 220 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन बार चेन्नई को जीत मिली है। टीम इस बार पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर नौवीं बार फाइनल मुकाबले में पहुंची है।