Hindi News

indianarrative

T20 World Cup: हारे तो पाकिस्तान मत लौटना, IND-PAK मैच से पहले बाबर आजम को मिली धमकी

हारे तो पाकिस्तान मत लौटना

जिसका इंतजार है वो पल जल्द ही आना वाला है। वर्ल्ड कप टी20 मे भारत और पाकिस्तान फिर से भिड़ने वाले हैं। टीम इंडिया को इस मुकाबले में एक साथ कई इरादों के साथ उतरना है। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा इरादा होगा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वो गुरूर तोड़ना, जिसे लेकर वो इतराते दिख रहे हैं। पाकिस्तान पर दवाब ज्यादा होगा क्योंकि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को एक भी बार हरा नहीं पाया है।

इस बीच मैच से पहले ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को धमकी मिलने लगी है। फैन ने यह धमकी भरा रिप्लाय बाबर आजम की ही ट्विटर पोस्ट पर किया है। उसने लिखा- अगर 24 अक्टूबर वाले मैच में नहीं जितवाया तो घर नहीं आने देगें। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो न केवल खिलाड़ी बल्कि फैंस को भी अपनी टीम की जीत से कम में कुछ भी मंजूर नहीं होता है। मुकाबले से काफी पहले से फैंस की प्रतिक्रया आने लगती है।

 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी घमंड मे दिख रहे हैं। बाबर का कहना है कि  UAE की पिचों के बारे में हमें ज्यादा पता है और इसका फायदा मिलेगा। 11T20 इंटरनेशनल मैचों से जो बाबर आजम ने UAE की पिचों पर खेले हैं। इन 11 मैचों में उनकी जीत का रिकॉर्ड 100 फीसद रहा है। यानी पाक कप्तान  ने UAE में खेले सभी 11T20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं।  24 अक्टूबर को ये तस्वीर बदलने वाली है। विराट कोहली का हिंदुस्तान ना सिर्फ UAE में बाबर आजम के 11 मैचों के विजय रथ को रोकेगा बल्कि जीत का सिक्सर भी जड़ेगा। ये सब होता दिख सकता है 24 अक्टूबर को। जब दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे।