Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: लड़का हो या लड़की… पुलिस अफसर बनना चाहते हैं तो तुरंत करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल्स

courtesy google

अगर आप पुलिस अफसर बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हैं। दरअसल, गुजरात पुलिस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, आर्म्ड सब इंस्पेक्टर और इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदने करने की आखिरी तारीख  27 अक्टूबर हैं। आवेदने करने से पहले नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ लें।

 

पदों का विवरण

कुल पद- 1382 पद

पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 202

पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला)- 98

आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 72

इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष)- 09

एएसआई (पुरुष)- 659

एएसआई (महिला)- 324

 

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

 

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा।

 

पुरुष शारीरिक मापदंड (सामान्य वर्ग)

लंबाई- 164 सेंटीमीटर

वजन- 50 किग्रा

सीना बिना फुलाए- 79 सेंमी

सीना फुलाने के बाद- 84 सेंमी

 

महिला शारीरिक मापदंड (सामान्य वर्ग)

लंबाई- 158 सेंटीमीटर

वजन- 40 किग्रा

 

पुरुष (आरक्षित वर्ग)

लंबाई- 162 सेंटीमीटर

वजन- 50 किग्रा                                                                                               

सीना बिना फुलाए- 79 सेंमी

सीना फुलाने के बाद- 84 सेंमी

 

महिला (आरक्षित वर्ग)

लंबाई- 156 सेंटीमीटर

वजन- 40 किग्रा