त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के दाम ऊपर जान लगे हैं। आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के दामों में बढ़तरी दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्चेंज पर शुक्रवार को दिसंबर वायदा सोने के भाव में 0.29फीसदी या 139रुपये की उछाल दर्ज की गई। चांदी के दाम में भी 0.35प्रतिशत या 228रुपये की बढ़ोतरी आई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना और चांदी लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर 139रुपये की उछाल के बाद सोना 47,555रुपये प्रति 10ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि, चांदी दिसंबर वायदा 228रुपये की बढ़ोतरी के साथ 65,330रुपये प्रति किलोग्राम है
बता दें कि, गुरुवार को सोने का भाव 61रुपये की तेजी के साथ 47,529रुपये प्रति 10ग्राम पर था। चांदी 193रुपये की उछाल के साथ 65,781रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। वहीं, सोने के चांदी में निवेश करने वालों के लिए अब भी सही समय हैं, विशेषज्ञों की माने तो दिवाली से लेकर दिसंबर तक सोने के भाव 57हजार रुपए से लेकर 60हजार तक हो जा सकते हैं।
ऐसे चेक करें सोने-चांदी का दाम
सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- ऐसा Business जिसमें पहले दिन से होती है कमाई- बस इतना लगाना होगा पैसा
ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच
सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।