कम समय में अमीर होने का सबसे आसान तरीका होता हैं शेयर मार्किट, शेयर बाजार में निवेश करने से तगड़ा फायदा मिलता हैं। इन दिनों काफी तेजी से लोग शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं और कई शेयरों ने अपने निवेशकों बहुत ही कम समय में इतना रिटर्न दिया है जिसका उन्हें कभी अंदाजा भी नहीं था। इस कड़ी में दीपक नाइट्राइट के शेयर ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका शेयर पिछले 10 वर्षों में लगभग 14,750 प्रतिशत बढ़ा है।
दीपक नाइट्राइट 2021 में मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक (Multibagger chemical stock) लंबी अवधि वाले निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा है। इसका शेयर पिछले एक महीने में 2,434 रुपये से बढ़कर 2,583 रुपये प्रति शेयर हो गया है, इस अवधि में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, पिछले 6 महीनों की बात करें तो यह 1600 रुपए से बढ़कर 2583 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है जिसमें शेयरधारकों को लगभग 60 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इसी तर साल-दर-साल के समय में, इसके शेयर की कीमत 987 रुपए से बढ़कर 2583 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गई है, जो 2021 में लगभग 160 प्रतिशत बढ़ गई है।
अब पिछले 5 वर्षों की बात करें तो उस दौरान दीपक नाइट्राइट के शेयर की कीमत 123 रुपए थी और अभी इसके शेयर की कीमत के अनुसार सिर्फ 5 सालों में शेयरधारकों को लगभग 2000 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 10 वर्षों में, रासायनिक स्टॉक की कीमत 17.40 रुपए (NSE पर 21 अक्टूबर 2011 को बंद कीमत) से बढ़कर 2583 रुपए (NSE पर 20 अक्टूबर 2021 को बंद कीमत) हो गई. इस अवधि में लगभग 14,750 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- सरकार से मदद लेकर शुरू करें ये Business, हर महीने होगी मोटी कमाई
जिन निवेशकों ने 10 साल पहले शेयर खरीदा था वो आज मालामाल हो गए हैं। पिछले 5 साल की ही बात करें तो जिस निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपए निवेश किया था उसे आज 21 लाख रुपए मिले होंगे। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 17.40 रुपए के स्तर पर शेर खरीदते हुए 1 लाख रुपए निवेश किया होगा उसकी वैल्यू आज 1.48 करोड़ हो गया होगा।