Hindi News

indianarrative

Post Office Recruitment 2021: 10वीं पास वालों के लिए डाक विभाग में निकली वैकेंसी, सातवें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी

courtesy google

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी हैं। संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग नई दिल्ली ने वैकेंसी निकाली है। जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रेड सी, नॉन-गजेटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल स्किल आर्टेशियन जैसे पोस्ट के लिए ये वैकेंसी निकाली गई है। इच्‍छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 दिसंबर तक http://www.indiapost.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पद- 17

मोटर व्हीकल मैकेनिक- 06

ट्राइमैन- 03

मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन- 02

पैंटर-02

फिटर- 02

कॉपर और टिन स्मिथ- 01

अपहोल्स्टर – 01 पद

 

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों की न्यूनतम सैलरी 19900 रुपये होगी और अधिकतम सैलरी 63,200 रुपये होगी।

चयनित उम्‍मीदवारों को 7th CPC लेवल 2 पे-मैट्रिक्‍स के तहत पे मैट्रिक्‍स पर नौकरी पर रखा जाएगा।

 

ज्यादा जानकारी के लिए देखें नोटिफिकेशन- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_06334_2_2122b.pdf