Hindi News

indianarrative

Wednesday Remedies: इन जगहों पर पैसे खर्च करने से होती हैं तरक्की, कभी खत्म नहीं होता आपका बैंक बैलेंस

courtesy google

भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर कोई सेविंग्स करता हैं। लेकिन सेविंग्स करने के चक्कर में इंसान कंजूसी करने लगता हैं। पैसों का इस्तेमाल इस तरह हो, जो दूसरों के काम भी आए और मुसीबत के वक्त हम उन पैसों की मदद से बाहर भी आ जाए। शास्‍त्रों में धनवान बनने के लिए सेविंग्स करने के साथ-साथ कुछ जगहों पर पैसा खर्च करना भी जरूरी बताया गया हैं। ऐसा नहीं करने पर व्‍यक्ति की तरक्‍की रुक जाती है। चलिए आपको बताते हैं कि किन जगहों पर पैसा खर्च करना आपके लिए फायदेमंद होगा।

जरूरतमंदों की मदद- गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद में पैसा खर्च करने से बहुत पुण्‍य मिलता है। खासतौर पर ऐसे लोगों की शिक्षा पर जरूर खर्च करें, बल्कि इसके लिए हमेशा अपनी आय का एक हिस्‍सा दान करें।

धर्म स्थल के लिए दान करें- मंदिर या धर्म स्‍थल पर दान करने से जिंदगी में सकारात्‍मकता आती है और भगवान की कृपा मिलती है। लिहाजा इन जगहों पर हमेशा दान करें।

बीमारों की मदद- गरीब बीमार लोगों की मदद के लिए जितना ज्‍यादा से ज्‍यादा संभव हो पैसा दें। ऐसा करने से न केवल भगवान आपको आरोग्‍य का आशीर्वाद देंगे बल्कि आपकी धन-संपत्ति भी बढ़ेगी।

सामाजिक कार्यों में खर्च करें- व्‍यक्ति जो भी कमाता है वह समाज के कारण ही संभव हो पाता है। लिहाजा अपनी कमाई का एक हिस्‍सा सामाजिक कार्यों पर जरूर खर्च करें। इसके जरिए अस्पताल, स्‍कूल, पीने के पानी की व्‍यवस्‍था करने जैसे कामों में मदद करें। ये काम करने से भाग्‍य वृद्धि होती है।