Hindi News

indianarrative

Friday Remedies: धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार को करें ये अचूक उपाय, खुद मां लक्ष्मी घर आकर करेंगी आप पर कृपा

courtesy google

आज 29 अक्टूबर दिन शुक्रवार है। हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। धन की देवी लक्ष्मी जी की इस दिन विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है और धन-धान्य में कोई कमी नहीं रहती है। धन की प्राप्ति तभी होती है जब मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हो। महालक्ष्मी की पूजा के लिए शुक्रवार का दिन सबसे खास माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी संबंधी उपाय करने से हर कार्य जरूर सिद्धि होता है। जानिए वो उपाय जिससे मां लक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होगी- 

शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करना शुभ माना जाता है। संभव हो तो मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूडियां भी अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अपनी कृपा भक्त पर बरसाती हैं।

कहते हैं कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाना चाहिए। इसके बाद लक्ष्मीजी को प्रणाम करते हुए प्रार्थना करें कि वह आपके घर पर सदैव विराजमान रहें। इसके बाद इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें।

माना जाता है कि शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। कहते हैं कि पाठ करने के बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए।

शुक्रवार के एक लाल रंग का कपड़ा लें और इस कपड़े में सवा किलो चावल रखें। ध्यान रहे कि चावल का एक भी दाना टूटा नहीं होना चाहिए। चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें। फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।

मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।