अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हैं। दरअसल, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत सामान्य, ड्राइवर और पुलिस दूरसंचार के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी और 3 दिसंबर तक जारी रहेगी।
शैक्षिक योग्यता
जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
पुलिस दूरसंचार- फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास।
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक साल पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो।
शरीरिक दक्षता परीक्षा
लिखित परीक्षा में पांच गुणा कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा।
दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
हीं महिला कैंडिडेट्स को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएग।
लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में दिसंबर 2021/जनवरी 2022में हो सकती है।
किसी भी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन फीस
सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग – 500 रुपये
आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, सहरिया, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम है (सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी)- 450 रुपये