आज के समय में हम कोई भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले हम उसका कैमरा देखते हैं कि कितने मेगापिक्सल का है और इसके कैमरे की क्वालिटी कैसी है, पिक्चर्स कैसी आती हैं, इसके बाद इसकी कीमत मायने रखती है लेकिन अगर दोनों ही आपके बजट में आ जाए तो सोने पे सुहागा हो जाए। आप अगर ऐसा प्लान कर रहे हैं तो सैमसंग अब लॉन्च करने जा रहा है सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन। इसके साथ ही इसका कैमरा भी धांसू होगा।
Also Read: कहीं छूट न जाए ये मौका! 15 हजार रुपए से भी कम में मिल रहा 108MP कैमरे वाला ये स्मार्टफोन
Samsung गैलेक्सी ए13 में कई अच्छे फीचर्स और 5जी कनेक्टिविटी जैसे विकल्प मिलेंगे, हालांकि इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है मगर कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर एक जानकारी सामने आ गई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A13 को 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
गीकबेंच वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब 15,000 रुपये होगी, जो एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा। अभी रेडमी नोट 10टी सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। इसके अलावा कुछ और रिपोर्ट में बताया गया है कि, Samsung Galaxy A13 5G को करीब 18,600 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
खबरों की माने तो इसमें 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम तक का विकल्प दिया जा सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में बैटरी 5000mAh की दी जाएगी। कैमरे को लेकर बताया जा रहा है कि, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सकल का होगा। सेल्फी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।