Hindi News

indianarrative

नौकरी के साथ शुरू करें ये Business- हर महीने सैलरी से ज्यादे आएगी इनकम

नौकरी के साथ शुरू करें ये Business- हर महीने सैलरी से ज्यादे आएगी इनकम

आज के समय में कमाई के कई सोर्स होने चाहिए, मतलब की सिर्फ नौकरी के पैसों पर सुनिश्चित नहीं रहना चाहिए बल्कि कुछ ऐसा प्लान करना चाहिए ताकि कई और जगह से पैसे आ सकें जिन्हें हम आगे के लिए सेविंग्स करके चले। आज के समय में कई सारे ऐसे बिजनेस हैं जो नौकरी के साथ-साथ किया जा सकता है। और इसके जरिए लोगों का लाखों की कमाई भी हो रही है।

यह भी पढ़ें- हर महीने लाखों की कमाई के लिए सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये Business

इस वक्त आप ओला (OLA) के जरिए बिजनेश शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। Ola के साथ जुड़कर आप भी ट्रैवल एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। ओला के जरिए कमाई करने के लिए कंपनी एक प्लान लेकर आई है। अब ओला आपको अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका दे रही है। इस पर आप 2-3 कार के अलावा कई सारी कार जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं। कार की संख्या आप अपनी मर्जी से बढ़ा सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है। Ola छोटा बिजनेस शुरू करने वालों के लिए आसान प्रोसेस लेकर आई है। जिसके जरिए आप एक ही एपलीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली अर्निंग और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसकी जानकारी Ola ने अपनी वेबसाइट पर दी है। आप इस लिंक पर क्लिक कर https://partners.olacabs.com/attach पूरी जानकारी ले सकते हैं।

इसके लिए आपको पैन कार्ड, कैंसल चेक, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, कार के डॉक्युमेंट्स ( RC, परमिट, इंश्योरेंस)  की जरूरत होगी। Ola अपने इस ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम बहुत पहले से ही चला रही है। जो एक कार के साथ ओला से जुड़े हैं, उनके अनुसार हर खर्च काटने के बाद 40 से 45 हजार रुपए की कमाई हर महीने हो रही है।

यह भी पढ़ें- ऐसा बिजनेस जो सेट कर देगा आपकी पूरी लाइफ

इसके लिए आप Ola ऑफिस जाएं जहां पर अपने सभी डाक्यूमेंट्स टीम को सौंप दें। इसमें आपकों जोड़ना होगा की आप Ola के साथ मल्टीपल कार जोड़ना चाहते हैं। Ola की टीम कमर्शियल लाइसेंस सहित सभी डॉक्यूमेंट्स की डिमांड करेगी। Documents वेरिफाइड होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।