Hindi News

indianarrative

Diwali पर शुरू करें ये Business, सेट हो जाएगी लाइफ, सिर्फ इतना निवेश करने पर होगी बंपर कमाई

ऐसा बिजनेस जो सेट कर देगा आपकी पूरी लाइफ

इस वक्त देश में कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें आप बहुत कम रुपए निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। केंद्र की मोदी सरकार भी कारोबार को बढ़ावा दे रही है, और कई व्यवसाय पर सरकार की ओर से मदद भी मिलते है। कई ऐसे बिजनेस हैं जिसपर केंद्र की मोदी सरकार अच्छा खासा सब्सिडी देती है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च कर चुके हैं, जिसके तहत आप फायदा उठा सकते हैं।

Also Read: दिवाली से पहले कितना सस्ता मिलेगा Gold, कब तक कर सकते हैं निवेश- सबुकछ देखिए यहां

ऐसा ही एक बिजनेस है जिसमें कम पैसा निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।  इस वक्त देश में एलईडी बल्ब (LED Bulb) की डिमांड काफी तेजी के बढ़ता जा रहा है, क्योंकि ये ज्यादा और अच्छी रोशनी देता है और साथ ही बिजली की भी खपत कम होती है।  इसके साथ ही सबसे खास बात ये है कि एलईडी बल्ब को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है। ये सबसे ज्यादा उर्जा और रोशनी देता है।

एलईडी में सीएफएल (CFL) बल्बों की तरह पारा (mercury) नहीं होता है, लेकिन इसमें लेड और निकल जैसे घटक शामिल होते है। ये बल्ब सीएफएल की तुलना में कम बिजली खपत करता है। CFL से एक वर्ष में करीबन 80 फीसदी की ऊर्जा लागत होती है। LED बल्ब सीएफएल की तुलना में महंगा होता है। एक एलईडी बल्ब की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या अधिक होती है जबकि सीएफएल बल्ब की 8000 घंटे तक ही होती है। एलईडी बल्ब टिकाऊ और लंबे समय तक चलता है। इसका बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई की जा सकती है यहां तक कि, मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।

Also Read: प्राईवेट इम्पलाइज को दीवाली का तोहफा, मोदी सरकार ने बढ़ा दीं सेलरी- देखिए आपको कैसे मिलेगा लाभ

दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी एलईडी बल्ब बनाने का एक कोर्स करवाती है। करीब 5000 रुपये इस कोर्स की फीस रखी गई है, यहां एलईडी के बारे में हर बारीक से बारीक जानकारी दी जाएगी और एलईडी बनाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग के दौरान आपको बेसिक आफ एलईडी, बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम आदि के बारे में बताया जाएगा।