इस दीवाली खूब बवाल देखने को मिल रहा हैं… हिन्दुओं को ज्ञान देने और हिन्दू त्योहारों का मजाक उड़ाने का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। पहले ये काम ज्यादातर सेलेब्रिटीज किया करते थे, लेकिन अब इसका जिम्मा ब्रांड्स ने उठा लिया है। फिर चाहे, सब्यसाची का कामसूत्र से भरा मंगलसूत्र ऐड हो या फिर आमिर खान द्ववारा पटाखे जलाने के टिप्स हो, हर कोई दिवाली पर अपनी-अपनी राय के मुताबिक, ऐड बना रहा हैं।
Nothing, but just another day of advertisement propaganda against Hindu festivals.
Check the header of @Pepperfry and you will understand 🤡 pic.twitter.com/QTIuLwirYC
— VICTIM CARD DESTRÔYER (@Victim_Card_) November 1, 2021
यह भी पढ़ें- Metro में सनकी शख्स ने लोगों पर किया चाकू से हमला, 17 लोग घायल, देखें Video
इस कड़ी में फर्नीचर कंपनी Pepperfry ने भी ऐसा ही ऐड बनाया हैं, जिसमें उसने सलाह दी है कि दीवाली पर पटाखे उड़ाने की जरूरत नहीं है, घर में ताश खेलो… कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें घर के सभी लोग बैठ कर परिवार में ही ताश खेल रहे हैं। एक महिला गिटार बजाती हुई दिख रही हैं। इस ऐड को लेकर खूब बवाल हो रहा हैं। लोग कंपनी का बायकॉट कर रहे हैं।
Forget @Pepperfry! Make the home of a Hindu carpenter sparkle by only buying furniture made by him! So that his family enjoys food, games, AND firecrackers! 😍@PeeliHaldi @neha_aks @NarenMenon1 pic.twitter.com/lDntmNHMaL
— newbiemumbaikar (@newbiemumbaikar) November 1, 2021
यह भी पढ़ें- महाविनाश की तैयारी में चीन, बना रहा सबसे बड़ा परमाणु मिसाइल बंकर, सैटेलाइट तस्वीरें Leak
इस ऐड को लेकर एक यूजर ने कहा- 'अभी जुआ आया है, फिर शराब की बोतल खोलने की सलाह दी जाएगी। हिन्दुओं ने स्पष्ट कहा कि दीवाली पर दो दीपक जलाएंगे और पटाखे उड़ाएँगे, क्योंकि यही परंपरा है।' लोगों ने Pepperfry से पूछ रहे हैं कि क्या वो ईद-मुहर्रम के दौरान भी मुस्लिमों को ऐसे ही ज्ञान देता है कि घर से बाहर मत निकलो, अंदर बैठ कर ताश खेलो।