खालिस्तान को लेकर बड़ा खुलास हुआ है। कई एनजीओ खालिस्तान को फंड कर रही हैं। जिसकी जांच अब एएनआई कर रही है। जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम शुक्रवार को कनाडा पहुंची। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एएनआई की टीम कनाडा पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। सिख्स फॉर जस्टिस जैसे खालिस्तान समर्थक संगठनों पर आरोप है कि उनकी ओर से कुछ एनजीओ को फंडिंग की जा रही है ताकि वे खालिस्तान बनाने के लिए काम करें। इस मामले की जांच के लिए जो टीम कनाडा पहुंची है।
एनआईए के राडार पर सिख्स फॉर जस्टिस के अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, खालिस्तान टाइगर फोर्स जैसे संगठन भी हैं। इन संगठनों को कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी के रास्ते फंडिंग मिलने का संदेह है। इसी कनेक्शन की जांच के लिए एनआईए ने जिम्मा संभाला है और इसी क्रम में एक टीम कनाडा पहुंची है। इसी साल की शुरुआत में सिख्स फॉर जस्टिस नाम के संगठन की ओर से दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को उकसाने के लिए इनाम का ऐलान किया गया था। बता दें कि किसान आंदोलन पर भी विदेशी फंडिंग का आरोप है।