Hindi News

indianarrative

टोरंटो में खालिस्तान समर्थकों का विरोध प्रदर्शन फ्लॉप, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया डटकर मुकाबला

खालिस्तानी समर्थकों का विरोध प्रदर्शन (फोटो क्रेडिट-ANI)

कनाडा के टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने सारी हदें लांघ दी,भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान किया।

घटना 8 जुलाई की है जब खालिस्तानी समर्थकों ने टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने हंगामा किया। हालांकि कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली इस तरह की रैली को लेकर पहले भी कह चुके हैं कि यह कतई स्वीकार्य नहीं है,भारतीय अधिकारियों के साथ वो संपर्क में हैं।

8 जुलाई को जब खालिस्तानी समर्थक कनाडा के टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे,ठीक उसी समय राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारतीय समुदाय के लोगों ने भी खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का डटकर मुकाबला किया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह खालिस्तानी समर्थक भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं।

यह रैली बिल्कुल अस्वीकार्य है-मेलानी जोली(विदेश मंत्री,कनाडा)

खालिस्तानी समर्थकों के इस रैली को लेकर कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक ट्वीट किया,’कनाडा राजनयिकों की सुरक्षा के संबंध में वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों को गंभीरता से लेता है।कनाडा भारतीय अधिकारियों के संपर्क में है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।‘


खालिस्तानी समर्थकों को विदेश मंत्री एस जयशंकर का जवाब

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी समर्थकों के इस तरह के प्रदर्शन को लेकर कहा “इस तरह का प्रदर्शन न तो भारत के लिए सही है न ही अमेरिका,ब्रिटेन,कनाडा और ऑस्ट्रेलिया  के लिए सही है।“

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की ओर से जारी पोस्टर के बारे में उन्हें जानकारी है। जल्द ही इस मसले को कनाडा सरकार के सामने उठाया जाएगा। उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों के लिए कहा कि हमने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन व आस्ट्रेलिया जैसे अपने साझेदार देशों से आग्रह किया है कि वो इस तरह के कट्टर खालिस्तानियों को कोई समर्थन या फिर जगह नहीं दें, क्योंकि यह किसी भी देश के लिए सही नहीं है।