Hindi News

indianarrative

T20 World Cup: जडेजा ने बताया न्यूजीलैंड से हारता है अफगानिस्तान तो Team India का क्या होगा…

अगर न्यूजीलैंड से हार जाता है अफगानिस्तान तो टीम इंडिया का क्या होगा?

टी 20 विश्व कप में पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अपने इस हार का सिलसिला अफगानिस्तान को 66 रनों से हराने के बाद खत्म किया। अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को भी हरा दिया है। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड को पहले 85 रनों पर ढेर कर दिया और उसके बाद इस लक्ष्य को महज 39 गेंदों में हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए जीत दिलाई। हालांकि, टीम इंडिया की राह अब भी आसान नहीं है। आगे की राह सफल तब होगी जब अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है। इसे लेकर रवींद्र जडेजा ने बताया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो क्या होगा।

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को मुकाबला खेला जाना है। भारत के हित के लिए इस मुकाबले में अफगानिस्तान का जीतना जरूरी है। लेकिन, अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर समीकरण क्या होगा? इस पर स्कॉटलैंड पर जीत के हीरो बने रवींद्र जडेजा ने मजेदार जवाब दिया है। जडेजा स्कॉटलैंड से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे सवाल पूछा गया कि, अफगानिस्तान की टीम न्यीजलैंड को हरा देती है तो ठीक है लेकिन अगर अफगानिस्तान हार जाता है तो क्या समीकरण होगा। इसपर उन्होंने कहा कि, क्या होगा फिर बैग पैक करके घर जाएंगे, इतना कहकर वो ठहाके लगाकर हंसने लगे, जिसके बाद वहां लौग भी हंसने लगे।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम बस अच्छी क्रिकेट खेलने की देख रहे हैं, सभी को पता था कि हमारे लिए बड़े मार्जिन से जीतना कितना जरूरी था। इस लिए हम अपना बेस्ट दे रहे हैं। पूरी टीम मैदान पर 100 फीसदी झोंक रही थी। हम सब खुश हैं, अब बस एक मैच और बचा है। उम्मीद है कि उसमें भी ऐसा ही खेलें। अगर हम ऐसे ही खेलते हैं तो फिर हमें कोई भी टीम नहीं हरा सकती।

स्कॉटलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 86 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत का अपने ग्रुप में रनरेट अब सबसे बेहतर हो गया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत की 8 विकेट से मिली बड़ी जीत में रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन में टीम इंडिया के लिए गेम सेट करने का काम किया। यही वजह रही कि भारत ने जीत तो दर्ज की ही साथ ही अपने रन रेट के गिरे ग्राफ को भी दुरुस्त कर लिया।