भारत ने न्यूजीलैंड को टी20सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में 73 रनों से हरा दिया है। 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 111 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। कीवी टीम पर जीत के बाद टीम इंडिया का जश्न रात भर चला लेकिन टीम इंडिया की इस पार्टी में 5 खिलाड़ी गायब दिखे जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पार्टी में ये खिलाड़ी शामिल क्यों नहीं हुए और कहां गए।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: वर्ल्ड कप का बदला हुआ पूरा, Team India ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस बड़ी कामयाबी का जश्न देर रात तक मनाया लेकिन, इस पार्टी से 5 खिलाड़ी नदारद दिखे। इन खिलाड़ियों के पार्टी में ज्यादा देर शामिल नहीं होने की वजह राहुल द्रविड़ ने भी मैच के बाद बताई थी। टीम इंडिया की पार्टी में शिरकत नहीं करने वाले ये वो खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। भारत की T20 टीम में शामिल कुल 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया से जुड़े दिखेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के नेए हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मैच के बाद इन खिलाड़ियों के पार्टी में ज्यादा देर तक शामिल नहीं होने की जानकारी दी थी।
राहुल द्रविड़ ने T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को लेकर कहा था कि ये सभी खिलाड़ी अब कानपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके लिए इन्हें सुबह साढ़े 7 तैयार होना होगा। इसलिए ये लोग ज्यादा देर तक पार्टी नहीं मना सकेंगे। लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ी देर रात तक टी 20 सीरीज में क्लीन स्वीप का जश्न मना सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Pakistan के कप्तान और ये खिलाड़ी आमने-सामने, पुरानी रंजिश का अब लिया बदला
ये पांच खिलाड़ी हैं अश्विन, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर। ये पांचों खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच कानपुर में 25 नवंबर से 29 नवंबर तक खेला जाना है।