टी20सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73रनों से हरा दिया है। 185रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 111रनों पर सिमट गई। भारत की ओर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7विकेट के नुकसान पर 184रनों का स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा (56) टॉप स्कोरर रहे। NZ के लिए मिचेल सेंटनर के खाते में 3विकेट आए।
185रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया और पूरी टीम 17.2ओवर के खेल में 111रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मार्टिन गुप्टिल (51) को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। भारत की जीत में अक्षर पटेल 3और हर्षल पटेल ने 2विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी जीत के साथ ही टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, ये पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड को अपनी सरजमीं पर टी-20सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। 2012में पहली बार दोनों देशों के बीच घरेलू सीरीज खेली गई थी। उस समय एमएस धोनी टीम के कप्तान थे और कीवी टीम ने दो मैचों की सीरीज में भारत को 1-0से हराया था। वहीं, 2017में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 3मैचों की सीरीज में NZ को 2-1से मात दी थी। भारत ने सीरीज जरूर जीती थी, लेकिन क्लीन स्वीप का मौका टीम को नहीं मिल सका था, लेकिन इस बार रोहित एंड कंपनी ने 3-0से सीरीज जीतकर इतिहास रचा।
भारतीय टीम ने जयपुर में सीरीज के पहले मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर इसके बाद रांची में हुए दूसरे मैच में भी टीम ने लक्ष्य का पीछा किया और 7विकेट से मैच के साथ सीरीज पर कब्जा किया।