Hindi News

indianarrative

CRPF Camp Fired: सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों के सीने में उतारी गोलियां- चार की मौत 3 घायल

सुकमा में CRPF जवान ने साथियों पर बरसाई एके-47 से गोलियां

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक CRPF जवान ने अपने ही साथी जवानों पर गोली चला दी। जिसमें मैके पर ही चार जवानों की मौत हो गई है, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल गो गए हैं। घायल जावनों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह मामला सुकमा के मरईगुड़ा के लिंगनप्ली कैम्प की है। खबरों की माने तो किसी बात को लेकर सीआरपीएफ के 50वी बटालियन के जवानों के बीच विवाद हो गया था जो इतना बढ़ गया कि एक जवान गुस्से में आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- बारिश से डूबा चेन्नई, NDRF की टीमें तैनात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- देंगे हर संभव मदद

वारदात में सभी घायल जवानों रायपुर अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इस घटना को लेकर अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है, हालांकि आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है। CRPF कैंप के जिस जवान पर साथियों पर गोसी चलाने का आरोप है, वह देर रात नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। कहा जा रहा है कि, इसी दौरान जवानों के बीच कुछ विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया। इसके बाद सीआरपीएफ जलाव आपे से बाहर हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- Air Pollution: लगातार तीसरे दिन भी Delhi की हालत खराब- अभी इतने दिनों तक रहात नहीं

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि लिंगनपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर गोली चला दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार जवानों धनजी, राजीब मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई है जबकि तीन अन्य जवान धनंजय कुमार सिंह, धरमात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा घायल हो गए हैं।