भारतीय बाजारों में इस वक्त कई दिग्गज वाहन कंपनियां हैं जिनकी जबरदस्त पैठ है। इन्हीं में से एक है दक्षिण कोरिया की किया (kia Motors) जिसने बहुत ही कम समय में देश में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने में कामयाब रही। कंपनी को आए अभी 2साल एक महीना ही हुआ है लेकिन सिर्फ इतने ही सालों में कंपनी के कारों की जबरदस्त लोगों के बीच क्रेज है। किया की कार इस वक्त मारूति टाटा को पीछे छोड़ जमकर कमाई कर रही है।
किया इंडिया ने वित्त वर्ष 2020-21में टैक्स कटौती के बाद किआ इंडिया ने 1,111करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। इतना ही नहीं, हर गाड़ी पर कमाई के मामले में भी किआ ने टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों को पछाड़ दिया है। एक रिपोर्ट की माने तो किया इंडिया हर वाहन पर 91,390रुपये का प्रॉफिट दर्ज कर रही है। यह मास-मार्केट कार मेकर्स में सबसे ज्यादा है। हाल ही में हमने बताया था कि टाटा मोटर्स हर कार पर 45,810रुपये का प्रॉफिट ले रही है जो मारुति सुजुकी से ज्यादा कमाई कर रही है।
किया जो एक कार पर कमाई कर रही है उसका प्रॉफिट एक लग्जरी ब्रांड्स जितना है। यह भारत में प्रति कार लगभग 1लाख रुपए का प्रॉफिट लेने वाली मर्सिडीज इंडिया जितना है। किआ इंडिया की प्रति वाहन औसत कीमत 10.43लाख रुपये है। यह भारत में यात्री वाहन (PV) सेगमेंट में दो दिग्गज ब्रांड मारुति सुजुकी और हुंडई का 2.26और 1.46गुना है। इस वक्त किया की देश में किया सेलेटोस, किया सोनेट और किया कार्निवल है।
इन तीनों कारों में से इंडिया में किया की सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट किया सेलेटोस की बिक्री हुई है। बीते महीने सेल्टोस अक्टूबर 2020 के मुकाबले 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। अक्टूबर 2021 में किआ सेल्टोस की 10,488 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 8,900 यूनिट्स बिकी थीं।