ऐसा लगता है कांग्रेसियों ने अपने मुंह में दुश्मनों की जुबान दबा रखी हो, क्योंकि अब जिस तरह से कांग्रेस के नेता बोल रहे हैं उससे यही सवाल उठता है कि क्या ISI के पे-रोल पर हैं कांग्रेसी नेता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुओं की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से की है। सलमान खुर्शीद के इस कितान ने कांग्रेस की मुश्किलें तो बढ़ा ही दी है साथ में सियासी बवाल भी खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से जान बचाकर भागे हिंदू-बंगालियों को यूपी में योगी का सहारा
खुर्शीद ने अपनी किताब में अयोध्या पर फैसले को तो सही ठहराते हुए इस मुद्दे से आगे बढ़ने की सलाह दी है लेकिन दूसरी ओर उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से कर करते हुए कहा है कि, "हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए होता है, चुनाव प्रचार के दौरान इसका ज्यादा जिक्र किया जाता है। सनातन धर्म या क्लासिकल हिंदुइज्म को किनारे करके हिंदुत्व को आगे बढ़ाया जा रहा है।" ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से हिंदुत्व की तुलना करते हुए उन्होंने कहा है कि, हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।
अपनी इस किताब में सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस की भी आलोचना करते हुए लिखा है कि, मेरी अपनी पार्टी, कांग्रेस में, चर्चा अक्सर इस मुद्दे की तरफ मुड़ जाती है। कांग्रेस में एक ऐसा तबका है, जिन्हें इस बात पर पछतावा है कि हमारी छवि अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी की है। यह तबका हमारी लीडरशीप की जनेऊधारी पहचान की वकालत करता है। इन्होंने अयोध्या पर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह घोषणा कर दी कि अब इस स्थल पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। इस रुख ने निश्चित तौर पर सर्वोच्च न्यायलय की ओर से दिए गए आदेश के उस हिस्से की अनदेखी की, जिसमें मस्जिद के लिए भी जमीन देने का निर्देश दिया गया था।
सलमान खुर्शीद अकेले नहीं हैं जिन्हे हिंदुत्व नाम से चीढ़ है उन्ही के पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी हिंदुत्व से चीढ़ है तब तो इस किताब के विमोचन के दौरान उनका कहना है कि, हिंदुत्व शब्द का हिंदू धर्म और सनातनी परंपराओं से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने यह तक दावा किया है कि, विनायक दामोदर सावरकर जी कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं थे। गऊ को माता क्यों मानते हो? वह हिंदू को परिभाषित करने के लिए हिंदुत्व शब्द लाए। इससे लोग भ्रम में पड़ गए। आरएसएस अफवाह फैलाने में माहिर है। अब तो सोशल मीडिया के रूप में उन्हें बड़ा हथियार मिल गया है।
यह भी पढ़ें- कैराना का खौफ था फुरकान, CM योगी के चेतावनी के बाद किया सरेंडर
सलमान खुर्शीद द्वारा किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से करने पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का कहना है कि, यह आज वाली कंग्रेस पार्टी की विचारधारा है और जो भी बार-बार होता है वो सोनिया गांधी और राहुल गंधी के इशारे पर होता है। इसके साथ ही बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, कांग्रेस और गांधी परिवार टुकड़े-टकड़े गैंग के समर्थक हैं। वे देश को जाती के आधार पर बांटना चाहते हैं। वहीं, विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है और केस दर्ज करने की अपील की है। खुर्शीद पर हिंदुत्व को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है।