Hindi News

indianarrative

Pakistan के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की जमीन पर गाड़ा झंडा तो बचाव में उतरा PCB, जानें सफाई में क्या कहा

courtesy google

बांग्लादेश में पाकिस्तान के अभ्यास के दौरान विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, तीन मैचों की टी20 से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है। एक फैन ने फेसबुक पर लिखा- 'अलग-अलग देश यहां पर क्रिकेट खेलने आते रहते हैं। टीमें यहां पर अभ्यास भी करती हैं, लेकिन कोई भी टीम अब तक मैदान पर झंडा गाड़कर प्रैक्टिस नहीं की पाकिस्तान ने ऐसा क्यों किया। ये क्या दिखाता है।'

यह भी पढ़ें- 1996 के बाद पाकिस्तान को ICC ने दिया खास मौका, देखें भारत की ओर कैसा रहा रुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की थी। पहला मैच चटगांव (26-30 नवंबर) और दूसरा ढाका(4-8 दिसंबर) में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: कर्ज से पाना है छुटकारा तो घर पर लगाएं ये शानदार पेटिंग्स, तुरंत दिखेगा असर, हो जाओगे मालामाल

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक, ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ और लेग स्पिनर यासिर शाह की टीम में वापसी हुई है। इमाम ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उन्हें कायद-ए-आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापस लाया गया है। उन्होंने चार मैचों की पांच पारियों में 488 रन बनाए।