बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के फैंस को बड़ा झटका लगा है। अपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। फैंस को धोखा देने और पैसा हड़पने के मामले में सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें- रोहित शेट्टी के बयान से दाउद इब्राहीम की माशूका को क्यों लगी मिर्ची
लखनऊ एसीजेएम कोर्ट ने सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अपने एक कार्यक्रम को रद्द करने और कार्यक्रम देखने आए लोगों का टिकट का पैसा न लौटाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सपना चौधरी ने हाल ही में लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज मुकदमे से खुद को मुक्त करने के लिए कोर्ट से अपील की थी, जिससे एसीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
बता दें कि, बता दें कि 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. शिकायत में सपना पर पैसे लेकर भी डांस प्रोग्राम न करने का आरोप लगा था। शिकायतकर्ता ने FIR में कहा था कि, 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के एक एवेंट के लिए 300 रुपये की टिकट को ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे। टिकट के जरिए लाखों रुपए कमाए गए लेकिन, इसके बाद भी सपना चौधी ने कोई कार्यक्रम में डांस नहीं किया। जिसके चलते लोगों ने दर्शकों ने काफी हंगामा और तोड़फोड़ भी किया था।
यह भी पढ़ें- कॉमेडियन Vir Das ने विदेशी जमीन पर हिंदुस्तान के खिलाफ उगला जहर
आशियाना थाने की किला चौकी के सब इंस्पेक्टर फिरोज खाने द्वारा 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय ,अमित पांडे, पहल इंस्टिट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा और जुनैद अहमद के खिलाफ शिकायताकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट ने साफ कहा है कि आरोपी सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत पत्रावली में मौजूद हैं।