Hindi News

indianarrative

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के चंगुल से अपने पति को भगा ले गई पत्नी, हिम्मत ऐसी कि देखता रह गया पूरा गांव

Courtesy google

आप सभी ने 'रोजा' फिल्म देखी होगी। जिसमें एक्ट्रेस आंतकियों के चंगुल से अपने पति को छुड़ा लाती है। कुछ ऐसी ही कहानी है इस अर्पिता की। मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जगंलों का है। यहां नक्सलियों ने एक सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को किडनैप कर लिया था। पत्नी अर्पिता ने नक्सलों से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाई और जंगल में भटकती रही। आखिरकार अर्पिता का सब्र काम आया और नक्सलियों ने लोक अदालत लगाकर महिला के पति को रिहा कर दिया।

यह भी पढ़ें- तीसरे विश्व युद्ध की हो रही तैयारी, दो देशों की 'दुश्मनी' दुनिया पर पड़ेगी भारी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में महिला अपने पति को गले लगाकर उसे अपने पास होने का एहसास दिला रही है। जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के जंगलों में 11 नवंबर को सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। उसी दौरान उनका नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। इस दौरान एक अन्य कर्मचारी को भी किडनैप किया गया लेकिन उसे अगले दिन 12 नवंबर को ही छोड़ दिया गया जबकि सब इंजीनियर को नक्सलियों ने अपनी गिरफ्त में रखा।

यह भी पढ़ें- Preity Zinta के घर आई डबल Good Newwz, 46 की उम्र में बनी जुड़वा बच्चों की मां 

अजय की पत्नी को जब खबर लगी तो वह गोरना गांव पहुंची और वहां गलियों अपने तीन साल के बच्चे के साथ भटकते हुए ग्रामीणों से अपनी पति को छुड़वाने की गुहार लगाती रही। पत्नी की आवाज नक्सलियों तक पहुंची और आखिरकार लोक अदालत लगाकार उन्होंने महिला के पति को रिहा कर दिया। इस लोक अदालत में कुछ आदिवासी लोग और स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे थे।