Hindi News

indianarrative

Gold Price Today: सोना-चांदी के फिर टूटे रेट, खरीदने का सुनहरा मौका, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत?

courtesy google

अगर आप गोल्ड खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में एक बार फिर सोना और चांदी दोनों ही निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सोना दिसंबर वायदा 0.45 प्रतिशत या 224 रुपये की गिरावट के साथ 49,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, चांदी की बात करें तो दिसंबर वायदा 1.05 प्रतिशत या 700 रुपये की गिरावट दर्ज करते हुए 66,401 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया। बीते दिनों की बात करें तो कल यानी 18 नवंबर को एमसीएक्स पर सोना 49,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 279 रुपये या 0.42 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बाद 66,401 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

यह भी पढ़ें- Smriti Irani से ले बच्चों की परवरिश के टिप्स, सोच-समझकर उठाए हर कदम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव

आज सोने की कीमतों में तेजी आई, लेकिन बढ़ती मुद्रास्फीति ने तेजी से ब्याज दरों में बढ़ोतरी और बुलियन की अपील को प्रभावित किया। इस बीच, हाजिर सोना 0241GMT की तेजी के साथ 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,861.43 डॉलर प्रति औंस हो गया, लेकिन सप्ताह में अब तक 0.1 प्रतिशत नीचे था। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2% बढ़कर 1,864.00 डॉलर हो गया। पहले की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना ने भी डॉलर की वृद्धि में मदद की, अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए धातु की लागत को बढ़ाकर सोने की अपील को और कम कर दिया। दूसरी ओर, हाजिर चांदी 0.4% बढ़कर 24.88 डॉलर प्रति औंस हो गई, लेकिन तीन साल में पहली साप्ताहिक गिरावट थी।

यह भी पढ़ें- बृहस्पति देव ने लिया शनि से बैर, उन्हीं की राशि में डेरा डालने का बनाया प्लान, देखें सभी राशियों पर शुभ या अशुभ कैसा पड़ेगा प्रभाव

देश के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं सोने के रेट?

नई दिल्ली 22 कैरेट सोने के रेट 48,050 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 66,300 रुपये प्रति किलो पर हैं।

मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 48,100 रुपये और चांदी के रेट 66,300 रुपये प्रति किलो पर हैं।

कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 66,300 रुपए प्रति किलो पर हैं।

चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 46,340 रुपये और चांदी के रेट 71,400 रुपये प्रति किलो पर हैं।