Hindi News

indianarrative

बदल रही है कश्मीर की तस्वीर, IPS से नहीं देखा गया Srinagar के इस बुजुर्ग दर्द, दिए इतने लाख रुपए

श्रीनकर में बुजुर्ग के घर हुई चोरी, IPS से नहीं देख गया दर्द- दिए एक लाख रुपए

श्रीनगर के एसएसपी आईपीएस संदीप चौधरी ने कुछ ऐसा किया है कि उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। उनके दरिययादिली की हर कोई वाहवाई करने से नहीं थक रहा। दरअसल, श्रीनगर में एक बुजुर्ग चना बेचने वाले के घर चोरी हो गई और लुटेरों ने ना सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि उनकी सारी जमा पूंजी भी ले गए। इस बारे में जब एसएसपी आपीएस संदीप चौधरी के पता चला तो वो बुजुर्ग की हालत देख नहीं सके और उन्होंने मदद करने की सोची।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस और सिद्धू को क्या हो गया है! आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तानी पीएम इमरान उनका भाई तो दुश्मन कौन?

बुजुर्ग का कहना है कि उसने अपने अंतिम संस्कार के लिए यह पूंजी रखी हुई थी। लेकिनआईपीएस की मदद के बाद बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी लौट आई है। श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में चना बेचने वाले 90 वर्षीय अब्दुल रहमान के घर से शनिवार को चोरों ने करीब एक लाख रुपये लूट लिए। अब्दुल रहमान ने अपने अंतिम संस्कार के लिए यह पैसे रखे थे। जब यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी की जानकारी में आया तो उन्होंने खुद अब्दुल रहमान से इस मामले की जानकारी मांगी और उनकी मदद करने का फैसला किया। संदीप चौधरी ने रहमान को अपनी तरफ से एक लाख रुपये दिए।

श्रीनगर के उप महापौर परवेज अहमद कादरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, श्रीनगर पुलिस और संदीप चौधरी द्वारा बुजुर्ग चना विक्रेता के लिए उनके घर से लूटे गए एक लाख के रुपए के साथ उनकी सहायता की है, यह एक सराहनीय निर्णय है। अब्दुल रहमान ने अपने अंतिम संस्कार के लिए पैसे बचाए थे, वह अकेले रहते हैं।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत का नया खेल शुरू, राजनीति चमकाने के लिए अब इसपर रोना शुरू

वहीं, इसपर एसएसपी का कहना है कि मानवता पैसे और अन्य वस्तुओं से काफी बड़ी है। उन्होंने कहा कि, पुलिस ने मामाल दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है। वह खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। संदीप चौधरी के इस काम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।